Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष. इस नाम का शख्स जो बेंगलुरु में एआई इंजीनियर था. अब नहीं रहा. अतुल ने अपनी पत्नी के व्यवहार से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या ने भारत में पुरुषों के साथ हो रहे भेदभाव को उजागर करने का काम किया है. घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और रेप जैसे झूठे केस में फंसाकर उन्हें बदनाम करकने उनसे पैसे उगाहने की कोशिश की जाती है. इस मामले में अदालते भी तारीख पर तारीख लगाती रहती है. अतुल सुभाष के सुसाइड से क्या ये बदल जाएगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन इस केस के संबंध में जब पत्रकारों ने अतुल के ससुराल वालों से संपर्क साधने की कोशिश की तो उनके साथ बदतमीजी की गई.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के घर गए रिपोर्ट्स के सवालों का जवाब देने के बजाए उन्हें वहां से जाने को कहते हैं. उन्हें अतुल की मौत का जरा भी गम नहीं. वो खुद को डिफेंड करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. उनके अंदर घमंट है. "
Atul Subhash’s in-laws are not innocent; they are just as guilty as the wife and the judge.
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) December 11, 2024
I wonder, Nikita Singhania also has a brother.
Has she ever thought about what she would do if something like this happened to her brother?
pic.twitter.com/LRwRV9PaCI
34 साल के अतुल सुभाष कथिततौर पर 9 दिसंबर को आत्महत्या की. मौत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने कहा कि वह पत्नी के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं. उनसे उनका बेटा छीन लिया गया है. उन्होंने 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा. उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ 9 केस दर्ज कराए थे.
अब एक वायरल वीडियो में अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया का पत्रकारों के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुस्से में पत्रकारों से कैमरा बंद करने को कहा.
जब पत्रकारों ने उनसे सुभाष के मुद्दे पर कुछ बोलने को कहा तो अनुराग ने कहा, "हम लोग खुद आकर आप लोगों को जवाब देंगे, इस तरह का काम करेंगे तो भाईसाहब गलत हो जाएगा."
अनुराग ने कहा कि अपने वकील के बिना वह पत्रकारों से बात नहीं करेंगे.
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनके भाई विकास कुमार ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. FIR में सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और ससुर सुशील सिंघानिया का नाम हैं. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.