menu-icon
India Daily

अधेड़ महिला का पीछा, फिर किया रेप और मर्डर, दिल दहला देगी 19 साल के लड़के की करतूत

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के 19 साल के एक लड़के ने 55 साल की अधेड़ महिला का पहले पीछा किया. फिर रेप कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bengaluru Crime News

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के अमृताहल्ली इलाके में 55 साल की महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने रेप और हत्या के आरोप में 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लड़का, अक्सर महिला का पीछा करता था. पेशे से वो पेंटर है.वारदात की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

अमृताहल्ली पुलिस ने बताया कि 19 साल के पेंटर सचिन को उत्तरी कर्नाटक की 55 साल की महिला से बलात्कार और हत्या करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सचिन उर्फ ​​किरण अग्रहारा MCECHS लेआउट में लेबर शेड में रहता था, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का मूल निवासी है. पीड़िता उत्तरी कर्नाटक की मूल निवासी है, जो अमृतहल्ली में रहती थी और होटलों में हाउसकीपर के रूप में काम करती थी.

बुधवार को मिली थी महिला की लाश

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कुछ मजदूरों ने वरदराजू लेआउट 8वें क्रॉस में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर महिला की न्यूड डेडबॉडी को देखा. इसके बाद मजदूरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद जब टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो बिना कपड़ों के महिला की लाश पाई गई. महिला के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले. पुलिस ने तुरंत आसपास की बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. इसी दौरान संदिग्ध की पहचान सचिन के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सचिन को तब गिरफ्तार किया गया, जब वो उत्तर प्रदेश भागने के लिए हेब्बाल में बीएमटीसी की बस का इतंजार कर रहा था. बस पकड़कर वो ट्रेन से यूपी भागने की फिराक में था. पकड़े जाने के बाद सचिन से पूछताच की गई, तो उसने पूरा मामला बता दिया. सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. 

महिला को बार में शराब पीते देखा, करने लगा पीछा

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सचिन ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि मैं मंगलवार को रात करीब साढ़े आठ बजे बार में शराब पीने गया था. इस दौरान महिला को बार में अकेले शराब पीते देखा. जब महिला बार से निकली, तो मैंने उसका पीछा किया. जब वो बन रही बिल्डिंग के पास पहुंची तो मैंने उसका मुंह बंद कर अंधेरे में खींच लिया. 

आरोपी के मुताबिक, जब महिला ने शोर मचाया, तो मैंने उसके सिर और चेहरे पर पास पड़े सीमेंट के ईंट से एक के बाद एक कई वार किया. फिर उसका रेप किया. सचिन ने पुलिस को बताया कि जब उसने चिल्लाना बंद नहीं किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया.