Bengaluru CEO Commit Suicide After Killing Her Four Year Old Son Inside Story: चार साल का बच्चा हर खौफ से बेखौफ था, क्योंकि वो अपनी मां के साथ था. उसे क्या पता था कि दुनिया की बुरी नजर से बचाने वाली जीवनदायिनी ही उसकी जीवन लीला खत्म करने वाली है. गोवा के होटल में अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतारने वाली बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ ने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं. सामने आया है कि उसने बेटे की हत्या के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की थी.
जानकारी के मुताबिक, गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली बेंगलुरु की AI कंपनी माइंडफुल एआई लैब की सीईओ सूचना सेठ ने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि बेटे की हत्या के बाद उसने अपनी बायीं कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में उसका मन बल गया. इसके बाद उसने बेटे के शव को एक टूरिस्ट कैब में एक बैग में भरा और टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई. बताया गया है कि उस बैग की कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है.
वारदात के बाद 39 वर्षीय महिला सीईओ को सोमवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया. सामने आया है कि जब होटल के स्टाफ ने कमरे की सफाई और जांच की थी तो वहां खून के धब्बे मिले थे. इसके बाद स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने सूचना सेठ के कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उसे रूट में पड़ने वाले किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाने के लिए कहा. आखिरकार पुलिस के बिछाए गए जाल में आरोपी महिला फंस गई और उसे गिरफ्तार किया गया. साथ ही बैग से बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सर्विस फ्लैट (होटल) में एक तौलिये पर जो खून के धब्बे पाए गए हैं, वह महिला की कलाई काटने के बाद के थे. न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सीईओ सूचना सेठ ने फिजिक्स में मास्टर डिग्री की है. साथ ही संस्कृत में टॉपर रही है. अब गोवा की एक स्थानीय कोर्ट ने सूचना सेठ को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सूचना सेठ मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और फिलहाल बेंगलुरु में रह रही थी.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है. कुछ दिनों पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि पति सप्ताह में एक बार अपने बच्चे से मिल सकता है. इसी बात को लेकर सूचना सेठ नाखुश थी. वह चाहती थी कि उसका पूर्व पति उसके बच्चे से न मिले. बताया गया है कि सूचना सेठ का पति केरल का रहने वाला है और फिलहाल इंडोनेशिया के जकार्ता में रह रहा है. उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वाल्सन ने बताया कि हमें आगे की जांच के लिए पूर्व में अदालत के आदेश की समीक्षा करने की जरूरत है.