Bengaluru Blast: बेंगलुरु के एक कैफ़े में शुक्रवार को ज़बरदस्त धमाका हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ इस धमाके में कैफ़े के तीन कर्मचारी घायल हो गये हैं जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाकर इलाज शुरू दिया गया है.
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे. यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है.
खबर अपडेट की जा रही है...