menu-icon
India Daily

Sandeshkhali Unrest: संदेशखाली में अफगानिस्तान जैसे हैं हालात! बंगाल भाजपा चीफ ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ सुकांत मजूमदार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि संदेशखाली में अफगानिस्तान जैसे हालात हैं. उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हुए कहा कि स्थिति काफी खराब है और अब निर्णय गृह मंत्रालय को लेना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sandeshkhali Case

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल भाजपा चीफ सुकांत मजूमदार ने संदेशखाली के हालातों की तुलना अफगानिस्तान से की है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले अफगानिस्तान में महिलाओं ने जो यातनाएं झेली, कुछ ऐसी ही स्थिति आज संदेशखाली में बन गई है. सुकांत मजूमदार ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक विशाल रैली कर सकते हैं.

बता दें कि संदेशखाली पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर है. ये इलाका बशीरहाट ब्लॉक में पड़ता है. अब पीएम मोदी की एक रैली बशीरहाट ब्लॉक में प्रस्तावित की गई है. 

बंगाल भाजपा चीफ ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि संदेशखाली की महिलाओं ने साहस दिखाया. उन्होंने दावा किया कि हिंसा के मास्टरमाइंड टीएमसी नेता शाजहान शेख और उसके गुर्गे, इस इलाके की महिलाओं और लड़कियों को प्रताड़ित करते थे. जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो शाहजान शेख के गुर्गे पुलिस और प्रशासन को संदेशखाली में एंट्री भी नहीं करने दे रहे थे. 

मजूमदार बोले- आज जैसी स्थिति, अफगानिस्तान में दिखी थी

सुकांत मजूमदार ने कहा कि संदेशखाली की महिलाओं के साथ छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और बलात्कार की घटना शर्मनाक है. हमने कुछ साल पहले अफगानिस्तान में इस तरह की चीज देखी थी. अब ऐसी गतिविधियां हम देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले राज्य पश्चिम बंगाल में भी देख रहे हैं. ये पश्चिम बंगाल सरकार के लिए वाकई शर्मनाक है. 

बंगाल भाजपा चीफ ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की गरिमा को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हिंसा का मास्टरमाइंड शाजहान शेख अभी भी लापता है. मजूमदार ने कहा कि स्थानीय निवासियों का दावा है कि शाहजान शेख बाइक और कारों पर घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में असमर्थ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बंगाल की पुलिस उन लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है, जिसकी गिरफ्तारी का निर्देश ममता बनर्जी दे रही हैं.

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है: बंगाल भाजपा चीफ

सुकांत मजूमदार ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की है क्योंकि स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि अब ये फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निर्भर करेगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी हका कि प्रधानमंत्री मोदी के 7 मार्च को रैली के लिए बशीरहाट जाने की संभावना है.