Bengal Student Protest: पश्चिम बंगाल के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएकेएयूटी) के मेन परिसर में एक एमटेक छात्रा की आत्महत्या के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. इस दुखद घटना के विरोध में मंगलवार को कक्षाओं और इंटरनल एग्जाम को स्थगित कर दिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई, जब छात्रा परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ी गई. नकल के आरोप के बाद छात्रा ने परीक्षा के दौरान ही यूनिवर्सिटी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसे तुरंत हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि जब छात्रा जमीन पर पड़ी थी, तब वहां कोई एम्बुलेंस मौजूद नहीं थी. उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में 15-20 मिनट की देरी हुई, जिसके कारण छात्रा की मौत हो गई. एक छात्र ने कहा, “हम घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और अस्पताल ले जाने में हुई देरी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एम्बुलेंस चालक को दंडित किया जाना चाहिए.”
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तापस चक्रवर्ती ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "छात्रा को परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके अपनाते हुए देखा गया था और जाहिर है, उसने पूरे मामले को अपमानजनक पाया, जिसके बाद उसने यह दुखद कदम उठाया."
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने 5 फरवरी से शुरू हुई इंटरनल एग्जाम को स्थगित कर दिया है. इस फैसले से यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच तनाव का माहौल बन गया है.