menu-icon
India Daily

Ram Navami Security West Bengal: रामनवमी से पहले अलर्ट मोड पर बंगाल, हर मूवमेंट पर पुलिस की नजर

Ram Navami 2025: पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस ने रामनवमी से पहले सुरक्षा को मजबूत किया है, संवेदनशील इलाकों में वरिष्ठ अधिकारी, ड्रोन और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
West Bengal In Ram Navami 2025
Courtesy: Social Media

West Bengal In Ram Navami 2025: रामनवमी से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा को पुख्ता कर दिया है. खासकर हावड़ा, बैरकपुर, चंदननगर, मालदा, इस्लामपुर और आसनसोल-दुर्गापुर जैसे संवेदनशील इलाकों में वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं. हावड़ा में पहले भी हिंसा हो चुकी है, इसलिए वहां 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.

कोलकाता में 5,000 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन और बॉडी कैमरों से निगरानी

बता दें कि कोलकाता में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया, ''हमारे सभी डिप्टी कमिश्नर अपने बल के साथ तैयार हैं और सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं.'' 800 से 1,200 लोगों वाले बड़े जुलूसों की निगरानी डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. छोटे जुलूसों में बॉडी कैमरों से लैस पुलिसकर्मी रहेंगे.

कड़ी नजर सोशल मीडिया पर, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई तय

वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए भी सतर्क है. एक आईपीएस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''हम फेसबुक, व्हाट्सएप और दूसरे पोर्टलों पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कोई भी अफवाह कानून-व्यवस्था को ना बिगाड़ सके.''

छुट्टी रद्द, CCTV और क्यूआरटी टीमों की तैनाती

इसके अलावा, ADG जावेद शमीम ने 2 से 9 अप्रैल तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं ताकि फोर्स की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. वहीं हेस्टिंग्स, खिदिरपुर, चितपुर समेत प्रमुख जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. क्यूआरटी, HRFS और PCR वैन भी सक्रिय हैं.

धार्मिक नेताओं से भी सहयोग की अपील

साथ ही पुलिस त्योहार के दौरान नियमों के पालन के लिए धार्मिक नेताओं से भी संपर्क में है. अधिकारी ने कहा, ''हम उनसे कह रहे हैं कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए और सभी दिशा-निर्देशों का पालन हो.''