menu-icon
India Daily

बंगाल जल रहा, सांसद चाय पी रहे... मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच बीजेपी ने यूसुफ पठान पर साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी और उसके बहरामपुर सांसद पर तीखा हमला किया और कहा कि जब हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा हैं, तब पठान चाय की चुस्की ले रहे थे और इस पल का आनंद ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Yusuf Pathan
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विराध में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. शुक्रवार को हुई हिंसा में 3 लोगों की जान चली गई है और दर्जनों घायल हुए हैं. इस बीच बीजेपी ने टीएमसी सांसद यूसुफ पठान पर निशाना साधा है. यूसुफ पठान ने चाय पीते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. 

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद यूसुफ पठान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह चाय की चुस्की लेते और एक एस्टेट के आसपास आराम करते नजर आ रहे हैं. पठान ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय और शांत वातावरण. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं. अब पोस्ट के बाद बह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.

बीजेपी ने किया तीखा हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी और उसके बहरामपुर सांसद पर तीखा हमला किया और कहा कि जब हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है तब पठान चाय की चुस्की ले रहे थे और इस पल का आनंद ले रहे हैं.. बंगाल जल रहा है. हाईकोर्ट ने कह दिया है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात करने के आदेश दिए. ममता बनर्जी ऐसी राज्य संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है! इस बीच यूसुफ पठान  सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं और इस पल का आनंद ले रहे हैं, यह टीएमसी है.


वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सप्ताहांत में मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा में बदल गया, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है . एक सरकारी बयान के अनुसार, 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद सुती, समसेरगंज और धुलियान में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें भीड़ ने वाहनों को आग लगा दी, घरों पर हमला किया और पुलिस के साथ झड़प की. अब तक 138 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शांति की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि  धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधि न करें. बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा.