menu-icon
India Daily

Amarnath Ghosh Shot Dead In America: बंगाल के डांसर की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, क्या रही वजह

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी अमरनाथ से परिचित थीं. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amarnath Ghosh Shot Dead In America

 Amarnath Ghosh Shot Dead In America: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी में रहने वाले कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम डांसर अमरनाथ घोष की मंगलवार को अमेरिका में कथित तौर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. अमरनाथ मिसौरी के सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे.

उनके दोस्तों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से और अमेरिकी दूतावास से मदद की गुहार लगाई है. घोष की वेबसाइट के अनुसार अमरनाथ वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से डांस में मास्टर इन फाइन आर्ट्स (MFA) की डिग्री ले रहे थे.

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने दी जानकारी

छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी अमरनाथ से परिचित थीं. उन्होंने भी एक ट्वीट कर अमरनाथ की हत्या की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई.'

देवोलीना ने आगे लिखा, 'अमरनाथ अपने परिवार में इकलौते थे. उनकी मां का 3 साल पहले ही निधन हो गया था जबकि पिता का साया उनके सिर से तभी उठ गया था जब वह छोटे थे. उन्हें क्यों मारा गया, आरोपी कौन है फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चला है. दोस्तों के अलावा उनके परिवार में कोई नहीं बचा है जो उनके लिए लड़ सके. वह कोलकाता से थे. वह शानदार डांसर थे, पीएचडी कर रहे थे. शाम को जब वह टहलने निकले तो किसी अजनबी ने  उन पर गोलियों की बौछार कर दी.' देवोलीना ने भी भारत सरकार से इस मामले में दखल देने और आरोपी और हत्या का कारण पता लगाने की गुहार लगाई है.

क्या बोले अमरनाथ के चाचा

वहीं अमरनाथ के चाचा ने कहा, 'हमें दिल्ली में रह रही मेरी बहन के माध्यम से अमरनाथ की हत्या का पता चला. हमें नहीं पता कि उसकी हत्या क्यों की गई. मैं इस मामले की जानकारी जुटाने के लिए सूरी पुलिस स्टेशन आया हूं. यहां उनका घर है.'

वहीं कुचिपुड़ी डांसर श्रीमई वेम्पति ने बताया कि बुधवार को उन्हें अमरनाथ के एक सहपाठी का फोन आया था जिसने कहा कि अमरनाथ गायब है. 24 घंटे के बाद पता चला की उसकी हत्या कर दी गई है. अमरनाथ श्रीमई के छात्र थे.

 

सम्बंधित खबर