राजधानी में बीडीए के दफ्तर में काम करने वाले बाबू पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में बाबू को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. वहीं कर्मचारी का आरोप है कि वह लीज नवीनीकरण के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. अब बाबू की संपत्ति की जांच चल रही है. शुरूआती जांच में मिली संपत्ति देख खुद जांचकर्ता हैरान है. भोपाल लोकायुक्त पुलिस को 23 अगस्त 2024 को शिकायत मिली. जिसमें बीडीए कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी तारकचंद दास पर रिश्वत मांगने का आरोप था.
वह रत्नागिरी स्थित एक मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए चालीस हजार की रिश्वत मांग रहा था. लोकायुक्त की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
कार्यवाही के दौरान निरीक्षक नीलम पटवा को पता चला कि तारकचंद दास काफी समय से रिश्वत लेकर काला धन कमा रहा है. उसके परिवार के नाम पर कई संपत्तियां होने की भी जानकारी मिली है. इसके बाद एसपी मनु व्यास के निर्देश पर ताराकचंद्र दास के पंचशील स्थित घर की तलाशी ली गई. जहां पुलिस टीम को कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.
वहीं पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार दास की पत्नी मंदिरा दास के नाम पर कस्तूरबा नगर में मां गंगा होटल के दो फ्लोर पर बॉयज हॉस्टल के दो फ्लोर है. एक फ्लोर अभी निर्माणाधीन है. मंदिरा दास एमपी नगर में अपने ऑफिस और BDA दफ्तर के सामने शेड नंबर 3 में स्टाम्प वेंडर का काम करती है. मंदिरा पंचशील नगर में अपनी मां ईवा चटर्जी के मकान में एक ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई कियॉस्क और एमपी ऑनलाइन का संचालन भी करती है.
पंचशील में मकान नंबर 10 खुद तारकचंद दास के नाम पर है, जिसमें 14 किराएदार रहते हैं. मकान नंबर 11 उनकी मां ईवा चटर्जी के नाम पर है, जिसमें 16 किराएदार रहते हैं. सभी 30 किराएदारों का किराया आरोपी बाबू की पत्नी मंदिरा दास को मिलता है. MP नगर जोन में 2 में आनंद नमकीन के पास एक दुकान भी उसकी पत्नी मंदिरा दास के नाम पर है, जिसे किराये पर दे रखा है. आरोपी का ऑफ़ बड़ोदा में मां के साथ एक ज्वाइंट लाकर है.
परिवार के पास कई महंगी गाड़ियों का भी खुलासा हुआ है. इन गाड़ियों में टाटा की पंच टाटा की नेक्सॉन, एक पिकअप, एक जायलो, दो स्कूटी और बुलेट शामिल है. आरोपी की पत्नी मंदिरा दास के पिता स्वप्न कुमार पंचशील नगर में रहते हैं.
मंदिरा दास और उनकी मां के नाम पर E6 अरेरा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड में 4500 वर्ग फुट के प्लाट पर तीन मंजिला मकान था. जिसे वर्ष 2016 में 1 करोड़ 90 लाख रुपये में बेच दिया गया. अभी फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है अभी और खुलासे होने की उम्मीद है.