menu-icon
India Daily

शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, शहनाई की जगह गूंजी चीख-पुकार

बरेली में एक दुखद घटना घटी, जहां शादी के केवल 12 घंटे बाद दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. मिठाई खरीदने के लिए निकले दूल्हे की कार दुर्घटना ने नवविवाहित जोड़े की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया. आइए जानते हैं कैसे हुई ये घटना?

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Bareilly Road Accident
Courtesy: sm

Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बेहद दुखद घटना घटी, जहां शादी के महज 12 घंटे बाद दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस हादसे में दूल्हे के दो दोस्त भी अपनी जान गंवा बैठे, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना बुधवार को मीरगंज क्षेत्र में हुई, जिससे शादी की खुशी और उत्सव का माहौल अचानक मातम में बदल गया.

शादी के बाद मिठाई खरीदने गए थे दूल्हा और उसके दोस्त

सतीश, जिनकी शादी कुछ घंटे पहले ही स्वाति से हुई थी, रात के समय अपने परिवार के साथ घर लौटने के बाद मिठाई खरीदने के लिए निकले थे. पुलिस के अनुसार, सतीश की कार तेज गति से चल रही थी, और नियंत्रण खोने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. वहीं सतीश के साथ उसके चचेरे भाई सचिन, बहन के देवर विग्नेश, दोस्त रोहित और एक अन्य व्यक्ति थे. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विग्नेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सतीश की भी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और तीन अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुर्घटना का कारण और पुलिस की जांच

बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब सतीश की कार तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया. कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद यह हादसा हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है.

स्वाति को सदमा, परिवार में मच गई चीख पुकार

आपको बता दें कि यह खबर जैसे ही सतीश के परिवार को मिली, पूरे घर में शोक की लहर दौड़ गई. दुल्हन स्वाति को जब यह बताया गया कि सतीश की मौत हो गई है, तो वह सदमे में आ गई और बेहोश हो गई. यह घटना पूरी तरह से परिवार के लिए एक भारी आघात बनी हुई है.