Baramulla Encounter: बारामूला में छिपे हैं 2 से 3 दहशतगर्द, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया है. सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है .
Baramulla Encounter: इस समय जब दुनिया में युद्ध का माहौल है, भारत के जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक घर में दो से तीन आतंकी पनाह लिए हुए हैं और फिलहाल सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया है. इस ऑपरेशन को एसएसबी की बटालियन-2 और 52-राष्ट्रीय राइफल्स संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. फिलहाल जानकारी मिली है कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है .
बटालियन-2 और 52-राष्ट्रीय राइफल्स संयुक्त टीम पहुंची बारामूला
गुरुवार की देर रात सुरक्षाबलों को जानकारी मिली की बारामूला के क्रेरी इलाके में कुछ दहशतगर्द मौजूद हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. बटालियन-2 और 52-राष्ट्रीय राइफल्स संयुक्त टीम मीर मोहल्ला सलोसा में पहुंची. सुरक्षाबलों को भनक है कि यहां एक घर में आतंकी छिपे है.वहां टीम के ऊपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
गुरुवार को जम्मू रीजन के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली की चतरू इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. वहां टीम के पहुंचते ही दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. फिलहाल, बारामूला में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.