menu-icon
India Daily

सनी देओल के बंगले की नीलामी पर 'ब्रेक', बैंक ने ऑक्शन का नोटिस लिया वापस

Sunny Deol: सनी देओल के बंगले की नीलामी पर ब्रेक लगा दिया गया है. बैंक ने एक विज्ञापन जारी कर यह जानकारी की है कि सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
सनी देओल के बंगले की नीलामी पर 'ब्रेक', बैंक ने ऑक्शन का नोटिस लिया वापस

नई दिल्ली: देश भर में सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में थे. इसी बीच इसने जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी कि उनका बंगला नीलाम होगा. लेकिन अब इस नीलामी पर ब्रेक लगा दिया गया है. बैंक ने एक विज्ञापन जारी कर यह जानकारी की है कि सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा. बैंक ने महज 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदल दिया है. बैंक की ओर से जारी विज्ञापन में तकनीकी कारण का हवाला देते हुए नीलामी पर रोक लगा दी गई है.
WhatsApp Image 2023-08-21 at 7.54.06 AM

 

करीब 56 करोड़ का है लोन
सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 56 करोड़ रुपए का लोन लिया था. इस लोन की राशि के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित 'सनी विला' को मॉर्गेज किया था. सनी देओल की तरफ से लोन की राशि नहीं चुकाने जाने पर बीते दिनों बैंक ने उनके विला को नीलाम करने का विज्ञापन लगाया था लेकिन अब एक विज्ञापन जारी कर बैंक की ओर से इस नीलामी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. 

गौरतलब है कि बैंक के पिछले विज्ञापन के अनुसार सनी देओल के सनी विला की नीलामी 25 सितंबर को होने वाली है. इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है.