menu-icon
India Daily

Bank Holidays in May 2025: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर, चेक करें राज्यवार लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, बैंक स्थानीय त्यौहारों, क्षेत्रीय उत्सवों और निर्दिष्ट सप्ताहांतों के आधार पर बंद रहते हैं. अनुसूचित और गैर-अनुसूचित दोनों बैंक इस ढांचे का पालन करते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bank Holidays In May 2025
Courtesy: Pinterest

Bank Holidays In May 2025: कल से मई 2025 का महीना चढ़ जाएगा. अगर आप कोई जरूरी बैंक का काम निपटाने की सोच रहे हैं तो बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में आपको जान लेना चाहिए. मई में पूरे भारत में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय और राज्य-विशिष्ट अवकाश, साथ ही रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को नियमित बंदी शामिल है.

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, बैंक स्थानीय त्यौहारों, क्षेत्रीय उत्सवों और निर्दिष्ट सप्ताहांतों के आधार पर बंद रहते हैं. अनुसूचित और गैर-अनुसूचित दोनों बैंक इस ढांचे का पालन करते हैं.

Bank Holidays In May 2025: मई 2025 में बैंक की छुट्टियां (राज्यवार)

1 मई (गुरुवार) – मजदूर दिवस / महाराष्ट्र दिवस : बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती : कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
12 मई (सोमवार) - बुद्ध पूर्णिमा : अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई (शुक्रवार) – राज्य दिवस : गंगटोक में बैंक अवकाश.
26 मई (सोमवार) – काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन : अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती : शिमला में बैंक अवकाश.

इसके अतिरिक्त, नियमित साप्ताहिक बंदी में सभी रविवार (4, 11, 18 और 25 मई) तथा दूसरे और चौथे शनिवार (10 और 24 मई) शामिल हैं.

Bank Holidays In May 2025: शेयर बाजार अवकाश – 1 मई

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर 1 मई को बंद रहेंगे, क्योंकि दोनों एक्सचेंजों का मुख्यालय मुंबई में है.

Bank Holidays In May 2025: क्या इन छुट्टियों पर ऑनलाइन बैंकिंग काम करेगी?

इन 12 दिनों में भौतिक शाखाएँ बंद रहने के बावजूद, ग्राहक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आवश्यक सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और अन्य लेन-देन के लिए चालू रहेंगे. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने बैंक दौरे की योजना पहले से बना लें.