बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की हत्या कोलकाता में हुई. ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अभी तक इस मर्डर मिस्ट्री में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जो खुलासे हुए हैं वो चौंकाने वाले हैं. अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं, जिसमें हत्या करने वाले और उनकी वजह का पता चला है. सांसद के बचपन के दोस्त ने अनवारुल अजीम की हत्या की है.
ढाका मीडिया में ये खबर चल रही है कि बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि सांसद की हत्या उनके बचपन के दोस्त और बिजनेस पार्टनर अकतारुज्जमान शाहीन ने की. पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल की हत्या की साजिश रचने के लिए शाहीन कोलकाता गया था. वह कोलकाता में हत्या की योजना को बनाने के बाद बांग्लादेश आ गया था.
जानकारी के मुताबिक सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को न्यूटाउन के फ्लैट में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद शव को काटा गया और एक फ्रीजर में रखा गया. कहा जा रहा है कि शव के टुकड़े कर के कई जगहों पर फेंक दिया गया.
अकतारुज्जमान शाहीन एक महिला मित्र के साथ 30 मई को कोलकाता गया था. कोलकाता के सांबिजा गार्डन में एक डुप्लेक्स किराए पर लिया. कुछ लोगों से वहां मिला और अपने सांसद दोस्त की हत्या की साजिश बनाकर वहां से लौट गया. इंटेलिजेंस अधिकारियों के मुताबिक, अमान से मिली जानकारी के अनुसार शाहीन को पहले से ही पता था कि सांसद 12 मई को कोलकाता जाएंगे.
अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे, लेकिन वह लापता हो गए. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई संपर्क नहीं हुआ तब भारत में अपने जानकारों से मदद मांगी. उत्तर कोलकाता के बरानगर थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. इस बीच, सांसद की कार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में आवास के अंदर के एक सीसीटीवी फुटेज में एक छोटा लाल रंग का चार पहिया वाहन आवास के सामने प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है. कार में तीन लोग सवार थे और वो उतरे. उनमें से एक बांग्लादेश अवामी लीग के दिवंगत सांसद अनवारुल अजीम थे.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांसद अनवारुल की हत्या के पीछे पैसे के बंटवारे से जुड़ा विवाद है. शाहीन गोल्ड स्मगल है और कहा जाता है कि उसके साथ अनवारुल भी इस धंधे में शामिल थे. अकतारुज्जमान शाहीन हत्या की साजिश रचने के बाद नेपाल और दुबई होते हुए अमेरिका भाग गया है.