menu-icon
India Daily

दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी? MCD ने जांच करने के दिए निर्देश, साल के अंत तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इनके जन्म प्रमाण पत्र पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
MCD Schools
Courtesy: x

Delhi MCD Schools:  दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करने और उनके प्रवेश को रोकने के लिए एक आदेश जारी किया है. एमसीडी के उपायुक्त ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. इस आदेश के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एमसीडी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की पहचान सही तरीके से की जाए, ताकि अवैध प्रवासियों का प्रवेश रोका जा सके. 

एमसीडी के शिक्षा विभाग को यह आदेश भी दिया गया है कि यदि कोई अवैध बांग्लादेशी प्रवासी किसी स्कूल में पहले से पढ़ाई कर रहा है, तो उसकी पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया जाए. इसके अलावा, एमसीडी ने सभी विभागों को यह भी निर्देशित किया है कि वे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं. 

अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के जन्म प्रमाण पत्र पर नजर

इसके साथ ही, जन स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए. विभाग से कहा गया है कि वह यह भी जांचे कि क्या किसी अवैध प्रवासी को पहले जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है या नहीं. एमसीडी ने इस पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट 31 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. 

बैठक में शिक्षा विभाग को दिए गए ये निर्देश

इस मामले को लेकर एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए उचित पहचान और सत्यापन प्रक्रियाओं को लागू करना चाहिए. इस बैठक में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा हुई और एमसीडी के विभिन्न विभागों को निवारक उपायों को लागू करने के लिए निर्देशित किया गया. माना ये जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने में मदद मिलेगी और उनके कागज बनने में समस्या खड़ी होगी.