menu-icon
India Daily

भारत में अवैध तरह से घुस रहे थे 3 बांग्लादेशी नागरिक, अगरतला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Bangladeshi Illegal Entry: त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान छोटन दास (19), बिष्णु चंद्र दास (20) और मोहम्मद मालेक (30) के रूप में हुई है. ये लोग कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और और गिरफ्तारियों की संभावना जताई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tripura

Bangladeshi Illegal Entry: त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जो अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे. ये तीनों बांग्लादेशी नागरिक रविवार को अगरतला रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किए गए. इस गिरफ्तारी के लिए अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और खुफिया विभाग ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नोआखली के छोटन दास (19), बिष्णु चंद्र दास (20) और हबीगंज के मोहम्मद मालेक (30) के रूप में की गई है. इन तीनों ने कथित तौर पर दूसरे राज्य जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी और उनका गंतव्य कोलकाता था. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है.

गिरफ्तारी के बाद इन तीनों को अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इन संदिग्धों के खिलाफ अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

वहीं, दिल्ली में भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली क्षेत्र में एक सत्यापन अभियान चलाया, जिसके दौरान 175 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई. यह अभियान शनिवार शाम छह बजे शुरू हुआ था और 12 घंटे तक चला. पुलिस ने बताया कि यह अभियान 11 दिसंबर से शुरू हुआ था, जब उपराज्यपाल सचिवालय ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. इस अभियान के तहत पुलिस ने बिना वैध डॉक्यूमेंट्स के रह रहे प्रवासियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया.