menu-icon
India Daily

Bangladesh MP Murder Case: कसाई ने 15 मिनट में कर डाला था पूरा कांड; हत्या में यूज प्लॉस्टिक बैग, ग्लव्स बरामद

Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में जांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या में यूज ग्लव्स, टिश्यू पेपर, प्लास्टिक के थैले आदि बरामद किए गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangladesh MP Murder Case Plastic bags gloves found in New Town flat
Courtesy: Photo Credit- Social Media

Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में यूज प्लॉस्टिक बैग, ग्लव्स आदि बरामद किया गया है. हत्या की जांच में जुटी सीआईडी की टीम को न्यू टाउन हॉल वाले फ्लैट से आरोपियों में शामिल शिलास्ती रहमान का बोर्डिंग पास भी मिला है. दावा किया जा रहा है कि मुंबई से गिरफ्तार किए गए 24 साल के पेशेवर कसाई जिहाद हवलदार ने अन्य के साथ मिलकर बांग्लादेशी सांसद की हत्या की थी. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में जिहाद हवलदार ने पूरे वारदात को 15 मिनट में अंजाम देने का दावा किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू टाउन हॉल वाले फ्लैट के करीब 600 ग्राम प्लास्टिक बैग मिले हैं. इसके अलावा, टॉयलेट टिश्यू रोल, गीले और सूखे टिश्यू पेपर, दस्ताने और एक फ्लाइट का बोर्डिंग पास भी मिला है. बोर्डिंग पास में शिलास्ती रहमान का नाम लिखा था. अब तक की जांच में यही सामने आया है कि बांग्लादेशी सांसद की न्यू टाउन के फ्लैट में 13 मई को हत्या की गई थी. 

पूछताछ में पेशेवर कसाई ने बंगाल सीआईडी को क्या बताया?

सांसद की हत्या के आरोप में मुंबई के गिरफ्तार किए गए 24 साल के प्रोफेशनल कसाई जिहाद हवलदार ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है. सीआईडी टीम को हवलदार ने बताया कि सांसद के फ्लैट पर पहुंचने के 15 मिनट के अंदर पूरा कांड कर दिया गया था. सांसद को बेहोश करने के लिए क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल किया गया था. सांसद के बेहोश होने के बाद तकिए से उनका दम घोंटा गया था. इसके बाद कसाई जिहाद हवलदार ने सांसद के शव को चाकू और ब्लेड के जरिए छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया था. 

उधर, अजीम अनार के लापता होने की सूचना मिलने के बाद बारानगर पुलिस स्टेशन की विशेष जांच टीम सोमवार को न्यू टाउन स्थित फ्लैट पर पहुंची थी. तलाशी के बाद उन्हें शिलास्ती का बोर्डिंग पास मिला था. इस बोर्डिंग पास ने संदेह पैदा कर दिया था और इसी बीच बांग्लादेश सरकार ने संदेश भेजा कि अजीम की हत्या कर दी गई है. पुलिस न्यू टाउन कैंपस में लौटी और गहन तलाशी के बाद एक जूते के पास खून के धब्बे और ड्राइंग रूम में खून का हल्का धब्बा पाया. फोरेंसिक टीम ने बुधवार सुबह अपनी जांच शुरू की और सुबह 11.15 बजे तक पुलिस को यकीन हो गया कि हत्या यहीं की गई थी.

बांग्लादेश में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से बंगाल सीआईडी ने की पूछताछ

मामले की जांच में जुटी बंगाल सीआईडी की टीम ढाका के मिंटो रोड स्थित डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) के ऑफिस पहुंची और बांग्लादेश में अब तक गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों से पूछताछ की. बांग्लादेश मीडिया की रिपोर्टों
के अनुसार, जेनैडा-4 के सांसद अजीम की बेटी मुमतरिन फिरदौश डोरिन ने शुक्रवार को ढाका में कहा कि हत्या का मकसद तभी पता चल सकता है, जब दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाए. मुझे उम्मीद है कि इस क्रूर और बर्बर कृत्य के लिए मुझे और मेरे पिता को न्याय मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली स्थित उच्चायोग समेत सभी से बातचीत की है. कई उच्च पदस्थ अधिकारियों ने मुझसे संपर्क किया है. वे सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रहे हैं और सुराग खोजने की कोशिश कर रहे हैं. जांच के लिए शुरुआती निष्कर्षों को अक्सर छिपाया जाता है. बाद में, वे निष्कर्षों को उजागर करते हैं. इसलिए, उन्हें अपना काम करने दें.