menu-icon
India Daily

Bangalore Attack: मदद की जगह मिली मार, मस्जिद में घरेलू हिंसा की शिकायत के बाद महिला पर सरेराह वार

Bangalore Attack: पिछले हफ्ते मस्जिद के बाहर हुई एक घटना ने कैमरे में रिकॉर्ड हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश उत्पन्न हुआ.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Bangalore Attack
Courtesy: Social Media

Bangalore Domestic Violence: बेंगलुरु में एक महिला को उस वक्त भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा जब उसके पति ने घरेलू विवाद को लेकर मस्जिद में शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि तवारेकेरे इलाके में एक 38 वर्षीय शबीना बानू पर मस्जिद के बाहर छह लोगों के ग्रुप ने लाठी और पाइप से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बता दें कि ये घटना 7 अप्रैल की है, जब शबीना के घर उसकी रिश्तेदार नसरीन मिलने आई थी. इसी दौरान फैयाज नाम का युवक भी उनके घर आया. बाद में तीनों बाहर घूमने निकले और थोड़ी देर बाद लौट आए. उसी शाम शबीना का पति जमील अहमद जब घर लौटा तो नसरीन और फैयाज को देखकर गुस्से में आ गया. उसने अगले ही दिन जामा मस्जिद में जाकर तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

मस्जिद में बुलाकर की गई पिटाई

वहीं 9 अप्रैल को मस्जिद ने तीनों को बुलाया. जैसे ही वे मस्जिद पहुंचे, पहले से मौजूद छह लोगों की भीड़ ने शबीना पर हमला बोल दिया. हमले में शबीना को गंभीर चोटें आईं. हालांकि, हमले की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की पहचान-

  • मोहम्मद नियाज (32) – ड्राइवर
  • मोहम्मद गौसपीर (45) – स्क्रैप डीलर
  • चांद बाशा (35) – गन्ना जूस विक्रेता
  • दस्तगीर (24) – बाइक मैकेनिक
  • रसूल टीआर (42) – मछुआरा
  • इनायत उल्लाह (51) – स्थानीय निवासी

पुलिस ने दर्ज किए गंभीर आरोप

बताते चले कि अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी के खिलाफ साजिश, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है.