नई दिल्ली: चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकारियों के विमान से दिल्ली जाने-आने और वहां होटलों में ठहरने पर रोक लगा दी. उन्होंने मीडिया में आई उस खबर के बाद यह निर्णय लिया जिसमें बताया गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन के कुछ अधिकारी बिजनेस क्लास से यात्रा करते हैं और दिल्ली में फाइव स्टार होटलों में ठहरते हैं.
बनवारी लाल पुरोहित ने चंडीगढ़ के सलाहकार को लिखा पत्र
चंडीगढ़ के सलाहकार को लिखे पत्र में पंजाब के राज्यपाल बन बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि सरकारी पैसे को ऐसे लुटाया न जाए और अनावश्यक खर्च पर हल हाल में रोक लगाई जाए.
शताब्दी या वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करेंगे अधिकारी
पत्र में आगे कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों पर विचार करने के बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के अधिकारियों को विमान से दिल्ली की यात्रा करने की मनाही होगी. दिल्ली जाने के लिए सभी अधिकारी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे.
पांच सितारा होटक के बजाय पंजाब भवन में ठहरना होगा
इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि अधिकारियों को किसी भी पांच सितारा होटल में रुकने की मनाही होगी. वह पांच सितारा होटल के बजाय पंजाब भवन या हरियाणा भवन में ठहरेंगे.
यह भी पढ़ें: भारत से मिले तोहफे की जमकर तारीफ कर रहा नेपाल, जानिए क्या है तोहफा?