छत्तीसगढ़: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत और 7 घायल
Balod Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा डौंडी क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने जायलो कार को टक्कर मार दी. कार में 13 लोग सवार थे, जो नामकरण संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे. ट्रक चालक फरार है.
Balod Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रात को डौंडी क्षेत्र के पास हुआ. जायलो कार में 13 लोग सवार थे. ये सभी लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक कर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं. बाकी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को डौंडी सामुदायिक हेल्थ सेंटर लाया गया, जहां उन्हें फर्स्ट एड दिया गया. इसके बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल मृतकों और घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं.
पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक तेज रफ्तार में दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था और इस दौरान उसने जायलो कार को टक्कर मार दी. पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.
इसी दिन, बालोद जिले में हीरापुर चौक के पास एक और सड़क हादसा हुआ, जब एक अज्ञात कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे जिला अस्पताल लाया गया. घायल युवक का नाम चिंता राम (35 वर्ष), जो डौंडीलोहारा का निवासी है, बताया गया है. सिर पर गहरी चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है. कार चालक इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है.
Also Read
- महाराष्ट्र कैबिनेट में इन 4 महिलाओं की एंट्री, फडणवीस की टीम में करेंगी काम; शिंदे गुट से एक भी नहीं
- दिल्ली में एक बार फिर सांस लेना मुश्किल, 300 के पार पहुंचा AQI; IMD ने बताया आने वाले दिनों का हाल
- किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे हो रहा तेज, आज ट्रैक्टर रैली फिर रेल रोको अभियान, आखिर कहां तक जाएंगे किसान!