Balasaheb Thackeray birth anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहे और कभी भी उससे समझौता नहीं किया.
बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था. उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी. बाला साहब के निधन के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने पार्टी की कमान संभाली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन तोड़ कर उन्होंने कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली तत्कालीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाया और फिर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी बने. बाद में शिवसेना में विद्रोह हो गया और वह दो धड़ों में विभाजित हो गई.
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. लोक कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मानित और याद किया जाता है.'
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वह अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहे और कभी इससे समझौता नहीं किया. उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दिया.’
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)