'वे विनेश की हार पर खुशी मना रहे हैं...', बृजभूषण सिंह के बयान पर बजरंग पुनिया का पलटवार
बृजभूषण सिंह ने कहा था कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने की हकदार थीं. बृजभूषण सिंह ने कहा कि फोगाट इसलिए ओलंपिक पदक नहीं जीत पाईं क्योंकि भगवान ने उन्हें सजा दी है.
Bajrang Punia Counterattack On Brijbhushan Singh: एक ही दिन पहले कांग्रस में शामिल हुए बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर पलटवार किया है. पुनिया ने कहा, 'वे उनकी हार पर खुश हैं. उनका यह बयान देश के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाता है.' पुनिया ने कहा यह विनेश का मेडल नहीं था बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का मेडल था और वो उनके हारने पर खुशी मना रहे हैं.
अयोग्य ठहराए जाने की हकदार थीं विनेश
बता दें कि मीडिया से बातचीत में बृजभूषण सिंह ने कहा था कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने की हकदार थीं. बृजभूषण सिंह ने कहा कि फोगाट इसलिए ओलंपिक पदक नहीं जीत पाईं क्योंकि भगवान ने उन्हें सजा दी है. बृजभूषण ने आरोप लगाया कि फोगाट ने ओलंपिक में दूसरे पहलवान की जगह गलत तरीके से लेकर बेईमानी की थी. उन्होंने कहा, 'फोगाट उस लड़की के स्थान पर ओलंपिक में गईं जिसने उन्हें ट्रायल में हरा दिया था और हंगामा मचाया था. इसलिए उनके साथ जो कुछ भी हुआ वह उसकी हकदार थीं.'
बजरंग पुनिया ने कहा, 'विनेश को अयोग्य ठहराए जाने का जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त हैं? हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं और वे हमें देशभक्ति सिखाने की हिम्मत करते हैं. वह लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों में से हैं.'
चुनाव लड़ने से किया इनकार
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बजरंग पुनिया ने कहा कि वह हरियाणा विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कठिन समय में कांग्रेस ने खिलाड़ियों का साथ दिया इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पहलवानों में केवल विनेश फोगाट ही चुनाव लड़ेंगी.