नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीती है तो हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे. बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे"
दरअसल इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी. जिसको लेकर देशभर में बीजेपी और बजरंग दल के सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी के इस ऐलान का कड़ा विरोध जताया था.
कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने की बात कही है. जिसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के होसपेट जिले की रैली में कहा कि "कांग्रेस बजरंग बली को कैद करना चाहती है. अब कांग्रेस को बजरंग बली से भी दिक्कत हो रही है. कांग्रेस ने ही प्रभु श्री राम को ताले में बंद करने का काम किया था"
बीते दिनों छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा में हिन्दू राष्ट्र को लेकर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया था. कमलनाथ ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था है कि “देश में 82 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं इसलिए हिंदू राष्ट्र बहस का कोई मुददा नहीं है. विश्व की सबसे बड़ी हिंदू आबादी अपने देश में है. देश में 82 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं. यह कोई बहस की बात है यह तो सच है. 82 प्रतिशत भारत में हिंदू हैं तो हम कहें कि यह हिंदू राष्ट्र है यह कहने की क्या बात है यह तो आंकड़े बताते हैं”
कमलनाथ के इस बयान के सवाल पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि "हिन्दू राष्ट्र या इस्लाम राष्ट्र की बात नहीं है. ये देश सबका है. हमारे देश में हिन्दुओं के साथ-साथ मुसलमान, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और सभी धर्मों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी है. क्या शहीद भगत सिंह के साथ अशफाकुल्लाह को फांसी नहीं दी गई थी? ये देश सबका है. कमलनाथ के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है"
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन INDIA के PM फेस पर सुप्रीयो सुले का दिलचस्प जवाब, जानें क्या कहां