उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है. सोमवार को एक बार फिर भेड़िए ने रात 12 बजे एक 5 साल की बच्ची हर हमला किया है. भेड़िए ने गले पर काट लिया है और बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. भेड़िए के हमले में गिरधरपुरवा गांव में एक लड़की घायल हो गई थी. घायल बच्ची का नाम अफसाना है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है. हमले के बाद से ही गांव के लोग बेहद डरे हुए हैं और रातभर जागकर अपने परिवारों की हिफाजत कर रहे हैं. भेड़िए इतने सधे कदमों से घुस रहे हैं कि उन्हें वन विभाग की टीम भी ट्रेस नहीं कर पा रही है.
सीएचसी प्रभारी महसी ने कहा है, 'कल देर रात भेड़िये के हमले से पांच साल की बच्ची घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है.'
भेड़िए का आतंक एक-दो गांवों में नहीं बल्कि 35 से ज्यादा गांवों में है. आदमखोर भेड़िए के हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, वहीं 10 लोगों ने जान गंवा दी है. मरने वालों में अधिकांश बच्चे हैं. आदमखोर भेड़िए किसी की पकड़ में नहीं आ रहे हैं. 35 गांवों में 25 से ज्यादा वन विभाग की टीमें तैनात हैं, फिर भी भेड़िए चकमा देकर फरार हो रहे हैं.
जिस इलाके में भेड़िए ने हमला बोला है, सिर्फ वहीं 12 टीमों को तैनात किया गया है. दो कंपनी पीएसी के जवान तैनात हैं, वहीं पुलिस भी साथ है. आदमखोर भेड़िए लगातार भाग रहे हैं और कई इलाकों में रातभर घूम रहे हैं. रविवार को ही भेड़ियों ने एक तीन साल की बच्ची को गले से पकड़कर उठा लिया था. बच्ची की आवाज तक नहीं निकल पाई थी.
वन विभाग ने भेड़िए को पकड़ने के लिए जी-जान लगा दी है. अब जगह-जगह बच्चों के यूरीन में डूबी गुड़िया रखी जा रही है, जिससे इंसानी गंध सूंघकर भेड़िए पहुंचे लेकिन ये सारे उपाय नकाम साबित हो रहे हैं. अब तक 4 भेड़िए पकड़े जा रहे हैं. आशंका है कि दो आदमखोर भेड़िए अब भी सक्रिय हैं, जिनकी धरपकड़ की जा रही है.