Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम वाले कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है. कथा वाचक को धमकी पंजाब के एक सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने दी है. एक सार्वजनिक मंच से बोलते हुए परवाना ने कहा, "बाबा, नोट कर ले, तेरी उल्टी गिनती आज से शुरू. अमृतसर आकर तो दिखा, तुझे मार डालेंगे."
दरअसल, हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू समाज की एकजुटता के लिए 9 दिवसीय पदयात्रा निकाल रहे थे. बताया जा रहा है कि यह धमकी शास्त्री के एक बयान को लेकर दी गई है. परवाना ने यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिया, जिसमें वह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि "बागेश्वर धाम का एक साधु कह रहा है कि वह हरमंदिर में पूजा करेगा. मैं कहता हूं, आओ, लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा. बाबा, नोट कर ले, तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है." इसके बाद उसने कहा कि अगर शास्त्री अमृतसर आकर दिखते हैं तो उसे मार डाला जाएगा.
Radical Sikh Bajinder Parwana threatens to kill Pandit Dhirendra Krishna Shastri.
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 2, 2024
Shastri’s statement regarding the Harihar temple, Sambhal was linked to Amritsar’s Harmandir Sahib (Golden Temple)!
Is this an attempt to satisfy the flames of Hindu hatred by connecting unrelated… pic.twitter.com/TaHM30omA1
संभल हरिहर मंदिर पर बोले थे धीरेंद्र शास्त्री
यह पूरा विवाद शास्त्री के एक बयान से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर कथित तौर पर कंफ्यूजन पैदा हुआ. शास्त्री ने 18 मार्च को मुरादाबाद में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए और जल्द ही वहां पूजा शुरू होनी चाहिए. यह बयान उन्होंने संभल के हरिहर मंदिर को लेकर दिया था, जबकि सिख कट्टरपंथी नेता ने इसे गोल्डन टेम्पल से जोड़ लिया.
सिख कट्टरपंथी को गिरफ्तार करने की मांग
इस धमकी के खिलाफ शिवसेना पंजाब के नेता अवतार मौर्य, अजय गुप्ता और सोहनलाल ने SSP खन्ना से मिलकर शिकायत दी है. उन्होंने परवाना पर पंजाब में माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया है. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 48 घंटे के अंदर बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी की मांग की है और यदि ऐसा नहीं हुआ तो बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.