Year Ender 2024

राजस्थान के सीकर में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, जानें तारीख और कार्यक्रम की पूरी Details

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का सीकर आने का कार्यक्रम है. इस दौरान हवाई पट्टी से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो कार्यक्रम स्थल तक जाएगी. बाबा बागेश्वर का जगह-जगह शहर के लोग स्वागत भी करेंगे.

Abhiranjan Kumar

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Sikar Visit: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) राजस्थान के सीकर में भी दरबार लगाएंगे. 2 सितंबर को सीकर (Sikar) पहुंचने पर बाबा बागेश्वर का यहां भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान बाबा को रोड शो भी होगा. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीकर में चार्टर प्लेन से आने का कार्यक्रम है.

निकाली जाएगी शोभा यात्रा

आयोजकों के मुताबिक 2 सितंबर को चार्टर प्लेन से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का सीकर आने का कार्यक्रम है. इस दौरान हवाई पट्टी से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो कार्यक्रम स्थल तक जाएगी. बाबा बागेश्वर का जगह-जगह शहर के लोग स्वागत भी करेंगे. इससे पहले अपने सीकर दौरे को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो सीकर में सनातनी परंपरा के मूल्यों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लेंगे.  


 

बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद

कार्यक्रम आयोजक स्वदेश शर्मा कहा कहना है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 2 सितंबर को चार्टर प्लेन से सीकर आएंगे. हवाई पट्टी से शोभा यात्रा निकलेगी जो कार्यक्रम स्थल तक जाएगी. 3 सितंबर को भी यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम रहेगा. बाबा के कार्यक्रम स्थल पर डेढ़ से 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम विशाल होगा यहां पर दरबार भी लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mumbai: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन आज, जारी हो सकता है LOGO