menu-icon
India Daily

11 साल की मासूम के साथ 35 साल के शख्स ने किया था रेप, 60 दिनों बाद धरा गया

बदलापुर रेप केस के दो महीने बाद पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस को सारी जानकारियां दे दी गई थी बावजूद उन्होंने एक्शन में देरी की इसलिए आरोपी दूसरे शहर भाग गया. खबर है कि इस घटना के बाद मासूम गर्भवती हो गई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime case
Courtesy: Social Media

बदलापुर में 11 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि इस घटना के बाद मासूम गर्भवती हो गई थी. वहीं 2 महीनों से लापता आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को उसकी लोकेशन तेलंगाना से मिली थी, जहां से 27 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया गया और बदलापुर लाया गया है. फिलहाल अदालत ने उसे 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. यह घटना जून महीने की है.

जहां 35 साल के नागेश शेंडे नरेश नाम के शख्स ने एक सिक्युरिटी गार्ड की 11 साल की बेटी के साथ रेप किया और फिर शहर से ही फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक जहां आरोपी काम करता था उसी बिल्डिंग में लड़की का पिता गार्ड का काम करते थे. यहीं से नागेश ने बच्ची पर अपनी गंदी नजर बना रखी थी. इस घटना के बाद आरोपी बदलापुर से फरार हो गया था और पुलिस को भी उसके ठिकानों की कोई जानकारी नहीं थी.

दो महीने बाद रेप केस का आरोपी गिरफ्तार

दरअसल यह घटना तब हुई थी जब पीड़िता अपनी सहेली के घर से लौट रही थी उसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर उसे हवस का शिकार बनाया. वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उसने पीड़िता को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी लेकिन पेट दर्द की शिकायत होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां यह साफ हो गया कि वह 5 सप्ताह की गर्भवती है, इसके बाद परिवार ने 20 जुलाई को केस दर्ज कराया और आईपीसी और पास्को एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

क्या है पूरा मामला?

खबरों के मुताबिक आरोपी के गुर्गे ने पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए काफी दबाव बनाया. इतना ही नहीं उनका घर भी तोड़ दिया गया. ऐसे में डरे हुए गार्ड पिता ने परिवार को अपने देश नेपाल वापस ले जाने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केस दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को धमकियां मिलने लगी थी. इस मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शुभता शितोले का नाम भी सामने आया था.

शहर छोड़ कर भाग गया आरोपी

वहीं परिवार का आरोप है कि पुलिस को आरोपी की पहचान और मिल रही धमकियों की भी जानकारी दी गई बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी जिसके बाद सुरक्षा के चलते वो यहां से भाग गया था. खास बात यह है कि स्कूल के शौचालय में हुए यौन उत्पीड़न मामले में जांच में हीला हवाली में भी शितोले का नाम आया था.