menu-icon
India Daily

'योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया..', रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले ओवैसी

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से बहुत व्यवस्थित तरीके से छीन लिया गया. 

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Asaduddin Owaisi

हाइलाइट्स

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर ओवैसी का बड़ा बयान
  • 'योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया'

नई दिल्ली: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से बहुत व्यवस्थित तरीके से छीन लिया गया. 

'योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया'

ओवैसी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "मुसलमानों ने 500 साल तक बाबरी मस्जिद में नमाज पढ़ी. जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के सीएम थे, तब मस्जिद के अंदर मूर्तियां रखी गई. नायर उस समय अयोध्या के कलेक्टर थे. उन्होंने मस्जिद को बंद कर दिया और वहां पूजा करना शुरू कर दिया. जब वीएचपी का गठन हुआ था तब राम मंदिर अस्तित्व में नहीं था. बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया. अगर जीबी पंत ने उन मूर्तियों को उसी समय हटा दिया होता और 1992 में मस्जिद को ध्वस्त नहीं किया होता, तो हमें यह नहीं देखना पड़ता कि वे आज किस हालत में हैं."

'बहुसंख्यक समुदाय को खुश करने में लगे हैं CM केजरीवाल' 

ओवैसी ने राम मंदिर निर्माण पर अपने रुख को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया. एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि ये नेता बहुसंख्यक समुदाय को खुश करने में लगे हैं लेकिन अल्पसंख्यकों के बारे में कुछ नहीं बोल सकते. वह कहते हैं कि हम हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन करेंगे. कोई भी इस बारे में कुछ नहीं बोलता क्योंकि वे सभी बहुसंख्यक समुदाय के वोटों को जोड़ने में व्यस्त हैं. एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आप को आरएसएस का छोटा रिचार्ज करार दिया था.