Baba siddique News: मुंबई लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इससे पहले बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कब्रिस्तान तक ले जाया गया. बता दें कि मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उनके पेट में दो गोलियां लगीं. गंभीर हालत में बाबा को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लॉरेस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
#WATCH | Mumbai: Mortal remains of Baba Siddique brought at Bada Qabrastan, in Mumbai lines
— ANI (@ANI) October 13, 2024
His last rites will be performed with full state honour here pic.twitter.com/CsHitCa41Y
क्या सलमान खान से नजदीकी बनी हत्या की वजह
बाबा सिद्दीकी के सलमान खान से बेहद करीबी संबंध थे. बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान की लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का अंत कराकर उनके बीच सुलह कराई थी. सलमान खान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. इसी साल अप्रैल में सलमान खान के मुंबई स्थित आवास पर गोलियां चली थीं. यह हमला भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही कराया था.
सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा है बिश्नोई गैंग
सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण को मार दिया था. बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और इसलिए सलमान खान बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं.