menu-icon
India Daily

योग गुरु ही नहीं, मंझे हुए तैराक भी हैं बाबा रामदेव, हर की पौड़ी पर गंगा में तैराकी करते वीडियो वायरल

बाबा रामदेव ने इस मौके पर कहा कि गंगा उनके लिए सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि मां का रूप है. उन्होंने बताया कि बचपन में वे अक्सर नदियों में तैरते थे और आज भी यह उनके लिए एक स्फूर्तिदायक अनुभव है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Baba Ramdev video of swimming in the Ganga at Har ki Pauri goes viral

हरिद्वार के हर की पौड़ी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने भक्तों को उस समय हैरान कर दिया, जब उन्होंने अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. बाबा ने तेजी से नदी पार की और अपनी इस हरकत से बचपन की यादों को ताजा कर दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उनकी तैराकी की कुशलता और योग से मिली शारीरिक शक्ति साफ झलक रही थी.

अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

बाबा रामदेव लंबे समय से योग और आयुर्वेद के प्रचार के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक अलग प्रतिभा से सबको चौंका दिया. गंगा के तेज बहाव के बावजूद उनकी तैराकी की सहजता ने लोगों का ध्यान खींचा. देखते ही देखते हर की पौड़ी पर भीड़ जमा हो गई, जो उनके इस कारनामे की तारीफ कर रही थी. कई श्रद्धालुओं ने इसे उनकी शारीरिक क्षमता के साथ-साथ गंगा के प्रति उनकी श्रद्धा का प्रतीक माना.

गंगा नदी ही नहीं मां का स्वरूप

बाबा रामदेव ने इस मौके पर कहा कि गंगा उनके लिए सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि मां का रूप है. उन्होंने बताया कि बचपन में वे अक्सर नदियों में तैरते थे और आज भी यह उनके लिए एक स्फूर्तिदायक अनुभव है. उनके इस कदम ने न केवल उनके अनुयायियों को प्रेरित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि शारीरिक स्वास्थ्य और प्रकृति के प्रति लगाव जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बाबा रामदेव सिर्फ योग के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर चुनौती को स्वीकार करने में भी माहिर हैं.