हरिद्वार के हर की पौड़ी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने भक्तों को उस समय हैरान कर दिया, जब उन्होंने अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. बाबा ने तेजी से नदी पार की और अपनी इस हरकत से बचपन की यादों को ताजा कर दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उनकी तैराकी की कुशलता और योग से मिली शारीरिक शक्ति साफ झलक रही थी.
अपने टैलेंट से सबको चौंकाया
बाबा रामदेव लंबे समय से योग और आयुर्वेद के प्रचार के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक अलग प्रतिभा से सबको चौंका दिया. गंगा के तेज बहाव के बावजूद उनकी तैराकी की सहजता ने लोगों का ध्यान खींचा. देखते ही देखते हर की पौड़ी पर भीड़ जमा हो गई, जो उनके इस कारनामे की तारीफ कर रही थी. कई श्रद्धालुओं ने इसे उनकी शारीरिक क्षमता के साथ-साथ गंगा के प्रति उनकी श्रद्धा का प्रतीक माना.
Uttarakhand: Yoga guru Baba Ramdev amazed devotees at Har Ki Pauri, Haridwar, by suddenly diving into the Ganga, reminiscing about his childhood. He swiftly crossed the river, leaving onlookers astonished. His display of yogic strength and devotion to the Ganga drew a massive… pic.twitter.com/e5wgxHei5m
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
गंगा नदी ही नहीं मां का स्वरूप
बाबा रामदेव ने इस मौके पर कहा कि गंगा उनके लिए सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि मां का रूप है. उन्होंने बताया कि बचपन में वे अक्सर नदियों में तैरते थे और आज भी यह उनके लिए एक स्फूर्तिदायक अनुभव है. उनके इस कदम ने न केवल उनके अनुयायियों को प्रेरित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि शारीरिक स्वास्थ्य और प्रकृति के प्रति लगाव जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बाबा रामदेव सिर्फ योग के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर चुनौती को स्वीकार करने में भी माहिर हैं.