बाबा रामदेव के वो 5 विवादित बयान जिसने सोशल मीडिया पर मचाया घमासान, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Baba Ramdev's controversial statement: योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके 5 विवादित बयानों पर, जिसकी वजह से उनकी खूब किरकिरी हुई.

India Daily Live

Baba Ramdev's controversial statement: योग गुरु बाबा रामदेव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. चाहें वो महिलाओं के कपड़ों से लेकर की गई टिप्पणी हो या कोरोना काल में डॉक्टरों के खिलाफ लगातार उनकी बयानबाजी. हर बार उनके बयान से विवाद खड़ा हुआ है. इसके लिए कई बार तो उनको कोर्ट के चक्कर तक लगाने पड़ते हैं. आइए एक नजर डालते हैं बाबा रामदेव के 5 जवानों पर जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी

साल 2022 में बाबा रामदेव महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए. बाबा रामदेव एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा, 'आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं.