नई दिल्ली: देश भर में इस वक्त वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा गर्म हो चुका है. हर तरफ इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है और इसी बीच अब बाबा बागेश्वर का एक बड़ा बयान सामने आया है. बाबा बागेश्वर ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की मांग को दोहराते हुए कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. दरअसल बाबा बागेश्वर सतना के मैहर स्थित मां शारदा देवी के धाम पहुंचे थे. मैहर में उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन की और देश की खुशहाली के लिए कामना की.
निजी कार्यक्रम में पहुंचे बाबा बागेश्वर
मध्य प्रदेश के सतना में उद्योगपति पवन अहलूवालिया के निवास पर बाबा बागेश्वर पहुंचे थे. यहां से फिर मैहर स्थित मां शारदा देवी धाम जाने के क्रम में उनके भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री मां शारदा देवी के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और देश में खुशहाली के लिए कामना की.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जवाब, Article 370 निरस्त करते समय संसद को विश्वास में लिया गया था
वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन
बाबा बागेश्वर ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए कहा है कि राजनीति के मामले में मेरा ज्ञान, अनुभव सूक्ष्म और शून्य है फिर भी आर्थिक सुधार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत कम खर्च में होना चाहिए और फिर बची हुई धनराशि को गरीबों के उत्थान के लिए लगाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत से लोग पिछड़े हैं, आज भी अच्छे अस्पतालों की कमी है ये पैसा अगर इन सभी चिजों में खर्च किया जाए तो बेहतर होगा.
'भारत को हिन्दू राष्ट्र बनेगा'
धीरेंद्र शास्त्री ने मोहन भागवत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर संघ लग गया है तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा संघ भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में मंथन, 15 सितंबर तक जारी हो सकती है पहली सूची