Baba Bageshwar Dham: ग्रेटर नोए़डा: बागेश्वर धाम के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में भागवत कथा सुना रहे हैं. बुधवार को धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगना था लेकिन शाम को पहले बाबा ने दिव्य दरबार टालने का ऐलान किया तो वहीं पर शाम को पंडाल में भगदड़ भी मच गई. बुधवार को कथा का तीसरा दिन था लेकिन पंडाल में भगदड़ मचने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा.
बागेश्वर धाम में हुई इस भगदड़ के दौरान इंडिया डेली लाइव की टीम मौके पर मौजूद थी, जिसने न सिर्फ पंडाल में हुई इस भगदड़ के पीछे के कारणों को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया बल्कि कथा सुनने पहुंचे भक्तों के साथ जो ज्यादती हुई उसको भी सामने लेकर आये. आइये एक नजर उन कारणों पर डालें-
आखिर क्या रहा कारण भगदड़ मचने का हम बताते हैं-
अपेक्षा से ज्यादा भीड़ का पंडाल में आना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बुधवार को दिव्य दरबार लगना था. यानी बाबा इस दिन पर्ची निकालते हैं. कार्यक्रम के आयोजकों ने जितनी भीड़ आने का अंदाजा लगाया था, उस से कहीं ज्यादा भीड़ यहां पहुंच आई थी और उस हिसाब से पंडाल छोटे पड़ गए.
पंडाल में भरी भीड़ के बीच पंखे-कूलर का न चलना
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में हर दिन 2-3 लाख लोगों के आने की आशंका थी. एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है लेकिन पिछले 2 दिनों से बारिश के बाद उमस वाली गर्मी का दौर है. ऐसे में जब लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे तो वहां पर कूलर-पंखे ने धोखा दे दिया. कूलर-पंखे की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग बहुत परेशान होते नजर आए.
पंडाल में देरी से पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
भागवत कथा के वाचन का तीसरा दिन था और दिव्य दरबार के आयोजन के चलते इसका नियमित समय पर शुरु होना जरूरी था लेकिन कार्यक्रम अपनी टाइमिंग से दो से तीन घंटे देर से शुरु हुआ, इससे लोग अस्थिर महसूस कर रहे थे. इतना ही नहीं बाबा तीनो ही दिन कार्यक्रम स्थल पर देरी से पहुंचे और भक्तों को भीषण गर्मी में बिना कूलर, पंखे के तीन से चार घंटे बाबा का इंतजार करना पड़ा. अगर बाबा समय पर आए होते तो बहुत हद तक भीड़ संतुलन में रहती.
बाबा के बाउंसर्स और सुरक्षा में लगे लोगों ने की धक्का-मुक्की
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुख से भागवत कथा सुनने के लिए दूर दराज से लोग आए हुए थे जिसमें अधिकतर महिलाएं या उम्रदराज लोग ही थे. ऐसे मे जब सुरक्षा मे लगे बाउंसर्स ने श्रद्धालुओं से बदतमीजी की तो मामला हाथ से निकल गया. मंगलवार को भी बाउंसर्स की ओर से यहां पहुंचे लोगों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन बुधवार को भी जब बाउंसर्स ने भक्तों के साथ मारपीट और धक्कामुक्की की तो मामला हाथ से बाहर निकल गया. इस मारपीट और धक्का-मुक्की का वीडियो इंडिया डेली लाइव के पास कैद है. ऐसे में बाउंसर्स की ये बदतमीजी भक्तों को रास नहीं आई और पंडाल में भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़ें- जारी हुई दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट, जानें भारत किस नंबर पर