menu-icon
India Daily

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत बिना इलाज के लिए पैसे? ED ने की छापेमारी

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना के तहत धोखाधड़ी की खबर सामने आ रही है जिसके सिलसिले में ईडी झारखंड के रांची, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापेमारी कर रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ayushman Bharat Scheme

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना के तहत धोखाधड़ी की खबर सामने आ रही है जिसके सिलसिले में ईडी झारखंड के रांची, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस स्कीम को लेकर कई एक्टिविटीज की खबर सामने आई है जिसमें फाइनेंशियल फ्रॉड भी शामिल है. 

यह छापेमारी उन आरोपों के बाद की जा रही है, जिनमें कहा गया है कि बिना किसी ट्रीटमेंट के लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं. कई बार तो मरीज को लिस्टेड अस्पतालों में भर्ती किए बिना भी पेमेंट ली जा रही है. 

क्या है आयुष्मान भारत योजना: 

इस योजना के तहत गरीब परिवारों की देखभाल के लिए और अस्पताल में भर्ती होने के लिए 5-5 लाख रुपये की पेशकश की जाती है. इस योजना में करीब 12.3 करोड़ परिवार शामिल हैं जिसमें गरीब सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले लोग हैं. अब इस योजना का विस्तार 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के सभी लोगों के लिए कर दिया गया है.

2023 में संसद में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया ता कि मरीजों को भर्ती किए बिना ही लोग बीमा राशि को हड़प रहे हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कम से कम 212 अस्पतालों में इस तरह की धोखाधड़ी हुई थी.