menu-icon
India Daily

PM Modi के माइंड में अयोध्या के लिए खास प्लान, जानें 10 साल बाद कैसी दिखेगी श्रीराम की नगरी

Ayodhya Development Plan:  पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही 85000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 10 साल में अयोध्या की सूरत बदलने की बात कही है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
MODI

हाइलाइट्स

  • 85 करोड़ रुपयों के काम की मिली सौगात
  • बनेगी मार्डन सिटी

Ayodhya Development Plan: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं. यहां उन्होंने 15,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने मास्टर प्लान 2031 के अनुसार अयोध्या का पुनर्विकास करने की बात कही है. इस प्रोजेक्ट में 85000 करोड़ से अधिक का निवेश प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में किया जाएगा. इस प्लान के तहत अयोध्या को इंटरनेशनल टूरिस्ट स्पॉट बनाया जाएगा. इसके साथ ही इस प्लान के अंतर्गत 875 वर्ग किमी के अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और पर्यटन विकास की पहचान को भी समाहित किया गया है. इसमें 133 वर्ग किमी का वर्तमान मास्टर नियोजित क्षेत्र और 31.5 वर्ग किमी के मुख्य शहर को भी शामिल कर लिया गया है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर नई ग्रीनफील्ड टाउनशिप बसाने के योजना चल रही है. इसमें भक्तों के लिए आवास सुविधाएं, आश्रमों, मठों और होटल्स व विभिन्न राज्यों के भवनों के लिए जगह भी शामिल होगी.

इन योजनाओं पर होगा काम

कोर सिटी एरिया और मंदिर के आसपास के क्षेत्र को पुनर्विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही 108 एकड़ के श्रीराम मंदिर क्षेत्र पर पर भी ध्यान दिया जाएगा. सरयू नदी पर रिवर फ्रंट का विकास करने व वहां पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं, 5,14 और 84 कोसी जैसे तीन परिक्रमा मार्गों में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा जल, सीवर, बिजली, यातायात जैसे सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना भी इस योजना में शामिल है. अयोध्या को वैटिकन सिटी, वेनिस और भारतीय शहर जैसे अमृतसर, वाराणसी, मदुरै और तिरुपति आदि के अनुभव के आधार पर विकास योजना बनाई गई है.