menu-icon
India Daily

Ayodhya Ram Temple : अयोध्या में लगाया जाएगा यह रामायण कालीन पेड़! 5000 साल से भी पुराना

Ayodhya Ram Temple : कोविदार पेड़ अयोध्या में लगाए जा रहे हैं. यह पेड़ राजा राम के राज्य के झंडे पर अंकित रहता था। वाल्मीकि रामायण में इसका जिक्र महर्षि वाल्मीकि ने किया है. कालिदास ने भी इस पेड़ के बारे में लिखा है लेकिन समय के साथ यह गायब होता जा रहा था. इसको नोएडा के रहने वाले इंडिलोजिस्ट ललित मिश्रा ने खोजा और शोध करके मंदिर निर्माण कमिटी के चेयरमैन नृपेंद मिश्र के सामने रखा जिसके बाद पर जीएमआर (अयोध्या में पेड़ लगाने के लिए अनुबंधित कंपनी) के सीईओ एवं उनके हार्टिकल्चर एक्स्पर्ट्स के सामने प्रजेंटेशन दिया था. इसके बाद निर्णय किया गया कि कोविदार वृक्ष को मंदिर प्रांगण में लगाया जायेगा. हमारे संवाददाता आदित्य कुमार ने ललित मिश्रा से बात किया और इस पेड़ के बारे बताया.