menu-icon
India Daily

यूपी ATS, ब्लैक कैट कमांडो, एंटी ड्रोन सिस्टम और AI कैमरे... अभेद हुई अयोध्या की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

Ayodhya Multi Layered Security: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा टाईट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, एंटी ड्रोन सिस्टम, ब्लैक कैट कमांडो, AI कैमरे, 10 हजार कैमरे से नजर रखी जा रही है. आइए जानते हैं कैसी होगी अयोध्या की सुरक्षा.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Ayodhya Multi Layered Security

हाइलाइट्स

  • रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभेद हुई अयोध्या की सुरक्षा
  • एंटी ड्रोन सिस्टम, ब्लैक कैट कमांडो, AI कैमरे ने निगरानी

Ayodhya Multi Layered Security: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है, एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टाल किया गया है. शहर में ब्लैक कैट कमांडो, AI कैमरे, आधुनिक हथियारों से लैस गार्ड निगरानी कर रहे हैं. जल, जमीन और आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं. अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ, यूपी पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है. 22 जनवरी को 10 हजार कैमरों की मदद से हर हलचल पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा AI कैमरे की मदद से चेहरे की पहचान भी की जाएगी.

अयोध्या में अभेद सुरक्षा घेरा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सुरक्षा में करीब 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ-साथ एंटी ड्रोन सिस्टम, यूपी एटीएस कमांडो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे के माध्यम से सुरक्षा को और पुख्ता किया गया. आधुनिक हथियारों से लैस कमांडो बुलेट प्रूफ मार्क्समैन गाड़ियों से शहर में हर तरफ निगरानी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, आईबी और रॉ अधिकारियों ने भी इन दिनों अयोध्या में डेरा डाल रखा है.

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा जारी

राम नगरी अयोध्या में सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा भी की जा ही है. रेड और येलो जोन पर एंटी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से निगरानी की जा रही है. एंटी ड्रोन सिस्टम की मदद से रेड और येलो जोन से पांच किलोमीटर की रेडियस में नजर आने वाले ड्रोन को लोकेट कर निष्क्रिय किया जाएगा. अयोध्या में आने वाले हर किसी पर पुलिस की पैनी नजर रहने वाली है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश की कई हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. 

कैसी होगी पीएम मोदी की सुरक्षा?

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती होगी. प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में 3 DIG, 17 SP, 82 DSP, 40 ASP, 90 इंस्पेक्टर, 1000 से ज्यादा कांस्टेबल, पीएसी की 4 कंपनी तैनात रहेगी. इस दौरान हर किसी पर कड़ी नजर रखने के मकसद से 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा दुकानों और घरों के सामने लगे सीसीटीवी को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है ताकि दूर-दूर तक निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान लॉन्ग रेंज अटैक को काउंटर करने के लिए जगह-जगह स्नाइपर की तैनाती की गई है.

माइक्रो लेवल तक सुरक्षा की तैयारी 

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर अयोध्या में माइक्रो लेवल की सुरक्षा की तैयारी है. इस समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. इनके अलावा देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.

अभेद्य किले में तब्दील अयोध्या

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखते हुए अयोध्या को पूरी तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर CRPF की 6 कंपनी, SSF की 9 कंपनी, PAC की 3 कंपनी,  STF और ATS की एक-एक यूनिट को शहर में तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस के 300 जवान, 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, 2 बम डिटेक्शन स्क्वॉड की टीम, 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की टीम कार्यक्रम स्थल से लेकर राम मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर होने वाली सभी हरकत पर पैनी नजर रखेगी.

एंटी ड्रोन सिस्टम, AI लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम 

अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखते हुए उस दिन करीब 11 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा सरयू नदी में निगरानी करने के लिए जल पुलिस को अतिरिक्त हाई स्पीड बोट मुहैया कराई गई है. उन्होंने आगे कहा कि जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहेगी. इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार किए गए हैं.