menu-icon
India Daily

Ayodhya Ram Temple: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कितने सेकेंड का है शुभ मुहूर्त, अभी जान लीजिए 

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला का अभिषेक किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ram mandir

हाइलाइट्स

  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुभ मुहूर्त तय
  • अयोध्या में जुटेंगे लाखों भक्त 

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. इस दिन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होने के बाद अब इस दिन शुभ मुहूर्त भी निकाला गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का विशेष शुभ मुहूर्त सबसे खास होगा.

84 सेकंड हैं अहम 

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला का अभिषेक किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या में जुटेंगे. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होने के बाद कई विद्वानों ने शोध के बाद रामलला के मंदिर के अभिषेक का शुभ समय निर्धारित किया है. खास बात ये है कि रामलला के अभिषेक का सबसे महत्वपूर्ण क्षण सिर्फ 84 सेकंड का होगा.

जानें खास बात 

गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित करने का सबसे शुभ समय 84 सेकंड रहेगा. ये समय 22 जनवरी 2024 को 12:29 मिनट 8 सेकेंड से 12:30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा. विद्वानों के अनुसार, इस समय आकाश मंडल में 6 ग्रह शुभ स्थिति में होंगे. 22 जनवरी 2024 का ये शुभ समय अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरबाण, नृपबाण तथा रोग से मुक्त सबसे शुभ है. 

ऐसे तय किया गया शुभ मुहूर्त

आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुभ मुहूर्त कई बातों पर विचार करने के बाद ही तय किया गया है. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर के विद्वानों और ज्योतिषियों से रामलला के अभिषेक का समय तय करने का अनुरोध किया था. विद्वानों और ज्योतिषियों ने इस शुभ घड़ी के लिए काफी शोध किया. शोध करने के बाद शुभ मुहूर्त को तय किया गया.