Ayodhya Ram temple flag poles Construction in Ahmedabad: अयोध्या में राम मंदिर के लिए 7 ध्वज स्तंभों का निर्माण अहमदाबाद में चल रहा है. अहमदाबाद की एक कंपनी की ध्वज स्तंभों का निर्माणकार्य सौंपा गया है. इन ध्वज स्तंभों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि 7 ध्वज स्तंभों में से एक यानी मुख्य ध्वज स्तंभ का वजन करीब 5500 किलोग्राम है.
श्री राम मंदिर के लिए ध्वज स्तंभ बनाने का काम अहमदाबाद की श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स को सौंपा गया है. कंपनी के एमडी भरत मेवाड़ा ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए ध्वज स्तंभ के निर्माण का काम हमें सौंपा गया है. काम पूरे जोरों पर चल रहा है. इसमें सात ध्वजस्तंभ हैं जिनमें एक मुख्य ध्वजस्तंभ भी शामिल है जिसका वजन 5,500 किलोग्राम है.
#WATCH | Gujarat: Construction of 7 flag poles for the Ram temple in Ayodhya is underway in Ahmedabad. (04.12) pic.twitter.com/GkPCQudVoq
— ANI (@ANI) December 5, 2023
श्री राम मंदिर के लिए बन रहे 7 ध्वज स्तंभों की तस्वीर मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI ने जारी की. बता दें कि पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. राम मंदिर उद्घाटन के लिए करीब 6000 गणमान्य लोगों को न्यौता भेजा जा चुका है.
उधर, राम मंदिर की परिक्रमा के लिए मंदिर के चारों ओर रिंग रोड तैयार की जा रही है. इसका भी निर्माणकार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके अलावा मंदिर के फर्श पर संगमरमर के पत्थर लगाए जा रहे हैं, जो अब अपने अंतिम चरण में है.