menu-icon
India Daily

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद ममता बनर्जी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

Mamta Banerjee Reaction After Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ममता बीजेपी पर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Mamata Banerjee

हाइलाइट्स

  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में जश्न का माहौल
  • प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम ममता का बीजेपी पर निशाना

Mamta Banerjee Reaction After Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर में जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ सियासत भी जारी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ममता बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम ममता ने कहा कि वह चुनाव से पहले धर्म का राजनीतिकरण करने में विश्वास नहीं करती हैं.

सद्भावना रैली के दौरान BJP को आड़े हाथ लिया

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में सद्भावना रैली निकाली. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसकी पूजा करता है. मुझे देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर चिंता है. आखिर देश का पैसा कहां गया. वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने कहा कि वह चुनाव से पहले धर्म का राजनीतिकरण करने में विश्वास नहीं करती हैं.

'वोट जुटाने की चाल चल रही BJP'

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जरिए बीजेपी वोट जुटाने के लिए चाल चल रही है. सीएम ममता ने आगे कहा कि मैं ऐसे उत्सवों का समर्थन नहीं करती हूं जो दूसरे समुदाय को शामिल न करें.

क्या BJP महिला विरोधी है- सीएम ममता

ममता बनर्जी ने सवालिए लहजे में आगे कहा कि बीजेपी भगवान राम की बात करती है लेकिन सीता की नहीं क्या भाजपा महिला विरोधी है? उन्होंने आगे कहा कि सीता के बिना तो राम अधूरे हैं.