India Daily

Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर समारोह से पहले हो गई बड़ी चूक, एक्शन की तैयारी में ट्रस्ट

Lord Ram Photo Leaked: रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एक बड़ी चूक हो गई है. दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामलला की तस्वीर लीक होने के बाद श्रीराम मंदिर ट्रस्ट एक्शन मोड में है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Lord Ram
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पहले रामलला की फोटो लीक
  • दोषी अफसरों पर एक्शन की तैयारी में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट

Lord Ram Photo Leaked: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है लेकिन इससे पहले ही भगवान राम की तस्वीर सामने आ गई है. इसी बीच अब खबर है कि रामलला की फोटो लीक होने पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट एक्शन मोड में हैं और अफसरों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार ट्रस्ट फोटो लीक करने वाले कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. 

कहां से लीक हुई रामलला की तस्वीर?

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को शक है कि रामलला की तस्वीर एल एंड टी के किसी कर्मचारी या अधिकारी की ओर से लीक की गई है. हालांकि, भगवान राम की तस्वीर कहां से वायरल हुई है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.

गर्भगृह में रखी गई रामलला की मूर्ति

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कल यानी गुरुवार को भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दी गई है. भगवान राम की प्रतिमा कपड़े से ढकी हुई है. मूर्ति की नक्काशी कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने की है. प्रभु श्री राम की यह मूर्ति 51 इंच लंबी है और इसका वजन 1.5 टन है. मूर्ति में भगवान राम को पांच साल के बच्चे के स्वरूप में दिखाया गया है, जो कमल पर खड़े हैं. 

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है. पीएम मोदी 'प्राण प्रतिष्ठा' के उपलक्ष्य में अनुष्ठान करेंगे. लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम मुख्य अनुष्ठान का नेतृत्व करेगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 7 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.