Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती श्रद्धालुओं के सुगम आगमन और प्रस्थान की है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. वहीं लाखों लोग पहले ही होटलों में अपनी बुकिंग कर चुके हैं. जानें अयोध्या में आम आदमी कैसे कर सकेंगे रामलला के दर्शन?