menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: किसको मिला न्योता, कौन देख रहा बुलावे की राह; जानें आयोध्या आने वाले अतिथियों की पूरी लिस्ट

विश्व हिंदू परिषद के करीब सौ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीब 25 सदस्यों को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता गया है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Ayodhya Ke Ram, Ram Mandir inauguration, Ram Mandir Guest List, Ram Mandir Ayodhya

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड से लेकर देश के नामी बिजनेसमैन भी पहुंचेंगे
  • विश्व हिंदू परिषद और संघ के पदाधिकारी भी होंगे शामिल

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की अगुवाई खुद सीएम योगी कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सी लेंगे. मंदिर ट्रस्ट की ओर से देश के जानी मानी हस्तियों को समारोह में आने का न्योता भेजा गया है. ऐसे में कुछ ऐसे भी विशिष्ट लोग हैं, जिनके पास अभी तक न्योता नहीं पहुंचा है. इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता रहे विनय कटियार भी शामिल हैं. 

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को भेजा गया न्योता

पहले बात करते हैं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने वाले प्रमुख नेताओं और देश की हस्तियों की. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता भेजा गयया है. इनके अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा को भी कार्यक्रम के लिए बुलावा भेजा गया है.

विश्व हिंदू परिषद और संघ के पदाधिकारी भी होंगे शामिल

उधर, द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के करीब सौ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीब 25 सदस्यों को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को भी बुलावा गया है, लेकिन बताया गया है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से दोनों वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद कम है. 

बॉलीवुड से लेकर देश के नामी बिजनेसमैन भी पहुंचेंगे

बॉलीवुड हस्तियां भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं बताया गया है कि मेगा स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, संजय लीला भंसाली, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मधुर भंडारकर, सनी देओल, अजय देवगन, प्रभास और यश को कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा गया है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी अयोध्या पहुंचेंगे. इनके अलावा देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी समेत आर्टिस्ट वासुदेव कामत, इसरो निदेशक नीलेश देसाई भी शामिल होंगे. 

इनको नहीं पहुंचा राम मंदिर का बुलावा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवारस शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता विनय कटियार को अभी तक न्योता नहीं मिला है.