menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: सामने आई रामलला की तीसरी मूर्ति, आप भी करें दर्शन...जानें मूर्तिकार का नाम   

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या के राममंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की तीसरी मूर्ति सामने आ गई है. इस मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट ने बनाया है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ramlala idol

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम
  • सामने आई रामलला की तीसरी मूर्ति 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Temple) के लिए तैयार की गई तीसरी मूर्ति की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है. पहली 2 मूर्तियों की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. तीन मूर्तियों में से कर्नाटक के अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति को राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापिथ किया गया है. अब अन्य दो मूर्तियों को भी राम मंदिर में स्थापित किया जा सकता है. हालांकि, राम मंदिर इन मूर्तियों को मंदिर में कहां स्थापित किया जाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

तय नहीं स्थान 

बता दें कि गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गई थीं. इन तीन मूर्तियों में से ये तीसरे नंबर वाली प्रतिमा है. इससे पहले भगवान राम की श्वेत रंग की प्रतिमा सामने आई थी. श्वेत रंग की मूर्ति को मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित किया जा सकता है. वहीं, इस नई मूर्ति के स्थापित किए जाने का स्थान अभी तय नहीं हुआ है.

ayodhya
 

किसने बनाई मूर्ति 

रामलला की तीसरी मूर्ति को मूर्तिकार गणेश भट्ट ने बनाया है. इस मूर्ति में राम दरबार को उकेरा गया है. ये मूर्ति श्यामल रंग की है. वहीं, मूर्ति की ऊंचाई भी 5 फीट के करीब बताई जा रही है. इस मूर्ति को कर्नाटक के मैसूर के हेगदादेवना कोटे इलाके में एक खेत में पाए गए काले पत्थर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस पत्थर को कृष्ण शिला भी कहा जाता है. रामलला की जो तीसरी मूर्ति सामने आई है उसमें उनके दाएं हाथ में तीर और बाएं हाथ में धनुष दिखाई दे रहा है.