अयोध्या राम मंदिर तेजी से प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रहा है. इस बीच राम मंदिर के अंदर का वीडियो सामने आयाा है.वीडियो में रात के वक्त राम मंदिर की भव्यता देखी जा सकती है.रौशनी से लबरेज राम मंदिर के इन वीडियो और फोटो को देखते ही आपके मुंह से भी वाह... निकलेगा.
अयोध्या राम मंदिर तेजी से प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रहा है. इस बीच राम मंदिर के अंदर का वीडियो सामने आयाा है.
वीडियो के कैप्शन में ट्रस्ट की ओर से लिखा गया कि 500 वर्षों के तप की परिणति... प्रभु श्री रामलला सरकार का पवित्र गर्भगृह दुनिया भर के लाखों राम भक्तों के स्वागत के लिए अपनी पूरी भव्यता के साथ तैयार है.
नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा. मंदिर का हर फ्लोर 20 फीट ऊंचा होगा.
श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, भव्य मंदिर की तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं. पीएम मोदी 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
मंदिर ट्रस्ट की ओर से सोमवार को जारी वीडियो में मंदिर के अंदर दीवारों पर की गई नक्काशी को दिखाया गया है. नक्काशी के पीछे सफेद रोशनी लगाई गई है.
मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को भी कुछ तस्वीरें जारी की गईं थीं, जो मंदिर के मुख्य द्वार की हैं. इन तस्वीरों में भगवान हनुमान, गरुड़, सिंह और गजराज की मूर्ति थी.
ट्रस्ट के मुताबिक, जब श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे तो सबसे पहले दोनों ओर हाथी की मूर्ति दिखेगी. गजराज के बाद श्रद्धालुओं को सिंह के दर्शन होंगे.
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई गईं मूर्तियां राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र से लाई गई बलुआ पत्थर से बनाई गई है. मूर्तियों की नक्काशी काफी शानदार तरीके से की गई है.