Ayodhya Ke Ram: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से होगी 1 लाख करोड़ की कमाई, जानिए CAIT ने और क्या-क्या बताया?
राम मंदिर अभिषेक के दौरान देशभर में व्यापार संघों की ओर से करीब 30,000 कार्यक्रम किए जाएंगे. इनमें बाजार जुलूस, श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा, बाइक-कार रैलियां और श्री राम सभाएं शामिल हैं.
Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अपने आखिरी दौर में है. मंदिर प्रशासन, केंद्र और राज्य सरकार के अलावा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या भी अपने आराध्य के स्वागत की तैयारी में लग चुकी है. इसी बीच व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से करीब 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. CAIT ने अपना अनुमान विभिन्न राज्यों के 30 शहरों के व्यापार संघों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर लगाया है.
धार्मिक के साथ आर्थिक क्षेत्र में भी गजब के उछाल की उम्मीद
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी गजब की बढ़ोतरी लेकर आया है. उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास देश की पारंपरिक आर्थिक प्रणाली पर आधारित कई नए व्यवसायों को स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर अभिषेक को देखते हुए देशभर में व्यापार संघों की ओर से करीब 30,000 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें बाजार जुलूस, श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा, बाइक-कार रैलियां और श्री राम सभाएं शामिल हैं. बाजारों में श्री राम के झंडे, बैनर, टोपी, टी-शर्ट और राम मंदिर की तस्वीर छपे कुर्तों की मांग बढ़ गई है.
5 करोड़ से ज्यादा राम मंदिर मॉडल बिकने की उम्मीद
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राम मंदिर के मॉडलों की मांग में भी तेजी से उछाल देखा जा रहा है. उम्मीद है कि देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा मॉडल बेचे जाएंगे, जिसके लिए विभिन्न राज्यों के कई शहरों में छोटी निर्माण इकाइयां दिन-रात काम कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह दिल्ली के 200 से ज्यादा प्रमुख बाजारों और बड़ी संख्या में छोटे बाजारों में श्री राम के झंडे और सजावट देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें कई बाजारों में प्रदर्शन के लिए वृन्दावन और जयपुर से लोक कलाकार भाग लेंगे.