menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे ने की खास तैयारी, स्टेशनों में 9000 स्क्रीन पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Ayodhya Ke Ram: रेलवे मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि 22 जनवरी वाले दिन अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देश के सभी प्रमुख स्टेशनों में किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
railway ram mandir

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम
  • रेलवे ने राम मंदिर समारोह को लेकर की बड़ी तैयारी 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस बीच रेलवे मंत्रालय का भी बड़ा अपडेट सामने आया है. रेलवे मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 22 जनवरी को होने समारोह का लाइव प्रसारण देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 9 हजार स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेल नेटवर्क में 354 स्टेशन हैं, जिनके नाम में राम शब्द है. 50 से अधिक स्टेशन राम शब्द से शुरू हो रहे हैं. रेलवे की इन स्टेशनों को सजाने की योजना भी है. इनमें से कुछ स्टेशनों पर स्टेशन परिसर में राम ज्योति जलाई जाएगी.

9000 स्क्रीन पर लाइव प्रसारण

रेलवे मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि 22 जनवरी वाले दिन अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण देश के सभी प्रमुख स्टेशनों में किया जाएगा. इसमें ए, बी और सी सभी के स्टेशन शामिल होंगे. 9000 स्क्रीन पर लाइव प्रसारण के लिए कुछ स्टेशनों में कम तो कुछ में ज्यादा स्क्रीन लगी हैं. रेलवे ने ये व्यवस्था इसलिए की है कि सफर में रहने वाले यात्री भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव देख सकें.

रेलवे से साझा की अहम जानकारी 

रेलवे की तरफ से ये जानकारी भी दी गई है कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कुछ ही समय के शुभ मुहूर्त में होगा, लेकिन रेलवे स्टेशनों पर लगे स्क्रीन पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले से लेकर बाद तक का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिससे वहां ना मौजूद रहने वाले यात्री भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन सकें.