Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस बीच रेलवे मंत्रालय का भी बड़ा अपडेट सामने आया है. रेलवे मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 22 जनवरी को होने समारोह का लाइव प्रसारण देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 9 हजार स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेल नेटवर्क में 354 स्टेशन हैं, जिनके नाम में राम शब्द है. 50 से अधिक स्टेशन राम शब्द से शुरू हो रहे हैं. रेलवे की इन स्टेशनों को सजाने की योजना भी है. इनमें से कुछ स्टेशनों पर स्टेशन परिसर में राम ज्योति जलाई जाएगी.
रेलवे मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि 22 जनवरी वाले दिन अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण देश के सभी प्रमुख स्टेशनों में किया जाएगा. इसमें ए, बी और सी सभी के स्टेशन शामिल होंगे. 9000 स्क्रीन पर लाइव प्रसारण के लिए कुछ स्टेशनों में कम तो कुछ में ज्यादा स्क्रीन लगी हैं. रेलवे ने ये व्यवस्था इसलिए की है कि सफर में रहने वाले यात्री भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव देख सकें.
Railways will facilitate its passengers with live streaming of Pranpratishtha ceremony of Lord Ram in Ayodhya across the country. At least 9000 screens are available at railway stations across the country: Railway Sources
— ANI (@ANI) January 18, 2024
रेलवे की तरफ से ये जानकारी भी दी गई है कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कुछ ही समय के शुभ मुहूर्त में होगा, लेकिन रेलवे स्टेशनों पर लगे स्क्रीन पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले से लेकर बाद तक का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिससे वहां ना मौजूद रहने वाले यात्री भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन सकें.