Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Temple) की गूंज पूरे देश में है. हर दिन के साथ वो दिन नजदीक आता जा रहा है जब 500 से अधिक वर्षों के बाद रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. 22 जनवरी को होने वाले समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल होंगे साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने इस खास मौके को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं. अब ये बात भी सामने आ रही है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी व्रत भी रखेंगे. यानी जिस दिन रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा तब पूरा दिन पीएम मोदी अन्न का त्याग करेंगे.
खबरें इस तरह की भी हैं कि इस मौके पर पीएम मोदी सरयू नदी में स्नान भी कर सकते हैं. महंतों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल यजमान के लिए नदी में स्नान करना भी जरूरी होता है. ऐसे में पीएम नदी में स्नान कर सकते हैं. इससे पहले 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर भी पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया था.
यहां ये जानना भी जरूरी है कि 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी को मुख्य यजमान माना जाना चाहिए. जानकारों की मानें तो प्राण प्रतिष्ठा जैसे कार्यक्रमों में यजमान को पूरे दिन उपवास रखकर सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने होते हैं. अब जब पीएम मोदी वहां सभी कार्य करने वाले हैं तो उनका व्रत रखना भी जरूरी हो जाता है.