Amrit Vande Bharat trains Route: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के उत्सव के माहौल के बीच भारतीय रेलवे ने रामभक्तों को बड़ी सौगात दी है. इंडियन रेलवे अयोध्या धाम जंक्शन ( पहलेअयोध्या रेलवे स्टेशन) से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों का संचालन करेगा, ताकि रामलला के दर्शन को आने और यहां से जाने वालों को कई दिक्कत न हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी 8 ट्रेनों (6 वंदे भारत, 2 अमृत भारत) को हरी झंडी दिखाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, सभी 8 नई ट्रेनें अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आ चुकी हैं. अमृत भारत ट्रेन नई कैटेगरी की ट्रेन है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. ये ट्रेनें गैर-वातानुकूलित कोचों के साथ आती हैं. ट्रेन को दोनों छोर पर लोको पायलट के लिए जगह है. इसकी सीटों को भी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. सामान रखने के लिए बेहतर रैक दिया गया है. साथ ही मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी भी लगाया गया है.
अमृत भारत ट्रेनें भगवान राम की नगरी अयोध्या और माता सीता की धरती सीतामढ़ी को जोड़ेगी. ये ट्रेन दरभंगा से खुलेगी, जो सीतामढ़ी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी, फिर यहां से नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी आज अमृत भारत ट्रेन को दरभंगा रवाना करेंगे. अयोध्या से 11 बजे सुबह रवाना होने के बाद अमृत भारत ट्रेन मनकापुर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. फिर बगहा स्टेशन और नरकटियागंज होते हुए रक्सौल पहुंचेगी. यहां से बैरगनिया होते हुए सीतामढ़ी और फिर जनकपुर होते हुए दरभंगा जंक्शन पर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन दरभंगा से रवाना होने के बाद सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, अयोध्या होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. ये ट्रेन नॉन एसी होगी.
अमृत भारत ट्रेन एक जनवरी से सप्ताह में दो दिन चलेगी. जानकारी के मुताबिक, दरभंगा से आनंद विहार के लिए वाली ट्रेन सोमवार और गुरुवार को चलेगी. जबकि आनंद विहार से दरभंगा जाने वाली ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
दरभंगा-आनंद विहार के अलावा दूसरी अमृत भारत ट्रेन मालदा टाउन से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी. वहीं, जिन वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी आज हरी झंडी दिखाएंगी, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस; मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस; जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.